हमारे बारे में
मदर टेरेसा इंटर कॉलेज रायबरेली जिला रायबरेली में एक महत्त्वपूर्ण शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित किया गया था। यह संस्थान प्रयागराज यूपी बोर्ड से संबद्ध है जो उम्मीदवारों की संख्या के मामले में एशिया का सबसे बड़ा शैक्षिक बोर्ड है। वर्तमान में ये संस्थान जनपद के अग्रगण्य शिक्षण संस्थानों में सम्मिलित है। छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु संस्थान में सह शैक्षणिक गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जाता है। संस्थान में विभिन्न विषयों की प्रयोगशालाओं का समुन्नत विकास किया गया है ताकि छात्र छात्राओं को विषयगत प्रायोगिक ज्ञान भी प्रदान किया जा सके। यह संस्थान रायबरेली शहर का सबसे पुराना इंटर कॉलेज है।
अपनी गरिमामयी उपलब्धियों के साथ यह संस्थान निरंतर अपने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु प्रयासरत है।