मदर टेरेसा इंटर कॉलेज रायबरेली में आपका स्वागत है    

हमारे बारे में

मदर टेरेसा इंटर कॉलेज रायबरेली जिला रायबरेली  में एक महत्त्वपूर्ण शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित किया गया था।  यह संस्थान प्रयागराज यूपी बोर्ड से संबद्ध है जो उम्मीदवारों की संख्या के मामले में एशिया का सबसे बड़ा शैक्षिक बोर्ड है। वर्तमान में ये संस्थान जनपद के अग्रगण्य शिक्षण संस्थानों में सम्मिलित है।  छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु संस्थान में सह शैक्षणिक गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जाता है। संस्थान में विभिन्न विषयों की प्रयोगशालाओं का समुन्नत विकास किया गया है ताकि छात्र छात्राओं को विषयगत प्रायोगिक ज्ञान भी प्रदान किया जा सके।  यह संस्थान रायबरेली शहर का सबसे पुराना इंटर कॉलेज है।

अपनी गरिमामयी उपलब्धियों के साथ यह संस्थान निरंतर अपने छात्र  छात्राओं के उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु प्रयासरत है। 

प्रधानाचार्य संदेश

श्रीमती कविता अवस्थी

आज, एक स्कूल की भूमिका न केवल अकादमिक उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने के लिए है, बल्कि छात्रों को आजीवन सीखने वाले, महत्वपूर्ण विचारक और हमेशा बदलते वैश्विक समाज के उत्पादक सदस्य बनने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाना है। प्रत्येक व्यक्ति को एक आत्मनिर्भर और स्वतंत्र नागरिक में परिवर्तित करते हुए, हमारा कॉलेज शैक्षिक और सह-शैक्षिक गतिविधियों का एक मिश्रण प्रदान करता है।

मदर टेरेसा इंटर कॉलेज रायबरेली
प्रधानाचार्य - श्रीमती कविता अवस्थी
वाट्सएप नंबर- 8707415140

 

 

Manager's Message

Dear Parents / Students ,

As a founder & manager of this esteemed institution . I & my management committee are striving hard from the start to groom our students into a knowledgeable & disciplined citizen of our country . Our endeavour is all your support & may God bless us to achieve our mission with the help of all concerned .

With best wishes 

Founder Manager
O.P. SRIVASTAVA (Advocate)